---Advertisement---

Rajasthan News: Ajmer प्रिंसिपल ने दो अधिकारियों को दिया नोटिस, दर्ज होगी एफआईआर

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक कुलसचिव के गलत पे-रेक्टिफिकेशन मामले में जांच जारी है। इस बीच प्राचार्या ने उप कुलसचिव और सहायक कुलसचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उधर तकनीकी शिक्षा विभाग ने पे-रेक्टिफिकेशन के मामले में चारों विवादित कार्मिकों के दस्तावेज-रेकॉर्ड अनुपलब्धता पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।

कॉलेज के उप कुलसचिव पुष्पेंद्र कुमार सिंह के पास कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार था। गलत पे-रेक्टिफिकेशन की जांच को लेकर कॉलेज में पत्र पहुंचा है। इस बीच कॉलेज प्राचार्या डॉ. प्रकृति त्रिवेदी ईसीई विभाग के सहायक आचार्य आसिफ सईद खान को कुलसचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप चुकी हैं।दस्तावेज-रेकॉर्ड अनुपलब्धता मामले को लेकर प्राचार्या ने उप कुलसचिव पुष्पेंद्र कुमार सिंह और कविता शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किए। जबकि सहायक कुलसचिव जय गोयल और शिवपाल यादव को फिलहाल नोटिस नहीं दिए हैं।

कमेटी ने की थी जांच

महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में उप कुलसचिव पुष्पेंद्र सिंह, सहायक कुलसचिव जय गोयल, कविता शर्मा और शिवपाल यादव के पे-रेक्टिफिकेशन में की गई गड़बड़ी की शिकायत पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष 18 अक्टूबर को तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने बिंदुवार शिकायतों की जांच कर विभाग को 31 दिसम्बर को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव महेंद्र कुमार शर्मा ने चारों कार्मिकों की सर्विस बुक, आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज अनुपलब्धता को गंभीर मानते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader