अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सर्दी का असर बरकरार रहने के साथ टीबी रोग विभाग (अस्पताल) में भी मरीजों का दबाव अभी भी बना हुआ है। टीबी मरीजों की सेहत के मद्देनजर साफ-सफाई की व्यवस्था अभी कमजोर ही है। हालात तो यह है कि टीबी रोग विभाग की प्रथम मंजिल पर वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है। टीबी विभाग परिसर में बना रैंप टीबी मरीजों के चढ़ने -उतरने के लिए हैं लेकिन इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।स्टाफकर्मी अस्पताल परिसर में बनी वाहन पार्किंग के बजाय रैंप के माध्यम से मोटसाइकिलों को वार्ड की प्रथम मंजिल के पोर्च में पार्क कर रहे हैं। यहां मरीजों के आने-जाने के मार्ग में अवैध पार्किंग से परेशानी उत्पन्न हो रही है। संबंधित नर्सिंगकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करने के बजाय वार्ड की प्रथम मंजिल पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं।
वार्डबॉय कम, परिजन ही करते सार-संभाल
टीबी रोग परिसर में वार्ड बॉय कम हैं या ड्यूटी पर कम तैनात रहते हैं। ऐसे में मरीजों को लाने-ले जाने, वार्ड में भर्ती करने आदि के लिए मरीजों के परिजन ही सहयोग करते हैं। जबकि टीबी रोगियों को जांच के लिए लाने-ले जाने के लिए वार्डबॉय की दरकार रहती है।