जयपुर। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल ने जयपुर में पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए मकर संक्रांति पर्व को धूमधाम से मनाया। अक्षय ने अपने इस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो परेश रावल के साथ सिसोदिया रानी का बाग में पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं परेश रावल ने चरखी पकड़ रखी है।
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति का त्यौहार मना रहा हूं। यह हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर की विभिन्न लोकेशंस पर अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे है।