अलवर न्यूज़ डेस्क , अलवर के गोविन्दगढ़ में पुलिस ने साइबर ठगी केस में 2 सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई बेरोजगार युवाओं को पेंसिल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान आदिल खान और वकील खान के रूप में हुई है। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में और खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई की है।थानाधिकारी बनेसिंह के अनुसार, नब्बा की ढाणी से पकड़े गए दोनों भाइयों ने एक शातिर योजना बनाई थी, जिसमें एक भाई खुद को कंपनी का मैनेजर और दूसरा एमडी बताकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाता था।
क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग करते थे
आरोपियों की कार्यप्रणाली बेहद चालाक थी। पहले वे बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देते, फिर उन्हें क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग करते। पैसे प्राप्त होने के बाद वे किसी भी कंपनी के नाम से फर्जी जॉइनिंग लेटर भेज देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपनी ठगी में करते थे।