अलवर न्यूज़ डेस्क, जिला फुटबाल संघ की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार सुबह खेले गए 20 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अलवर पब्लिक स्पोर्ट्स क्लब ने पेनल्टी शूट आउट में आजाद स्पोर्टिंग क्लब को 4-3 से हरा दिया।
मैच के लिए निर्धारित समय में एपीएस क्लब व आजाद क्लब के बीच संघर्ष चलता रहा। फाइनल मैच निर्धारित समय तक मैच बराबर रहने पर निर्णय पेनल्टी शूटआउट हुआ। इसमें अलवर पब्लिक स्पोर्ट्स क्लब ने 4-3 जीत दर्ज की। आयोजन सचिव अशोक तिवारी ने बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथि मत्स्य विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के पूर्व सचिव डॉ. गंगा श्याम गुर्जर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पारितोषिक वितरण किए। समापन समारोह में सचिव मानवेंद्र सिंह राघव, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, पवन सैनी, ओम प्रकाश तंवर, दीपचंद ,सुरेश गढ़वाल, फुटबॉल कोच ललित बोरा, सुरेश चंद सैनी, अभिषेक तिवारी, प्रेम प्रकाश मौजूद थे।