---Advertisement---

Rajasthan News: Alwar ड्यूटी से घर लौट रहे युवक को डंपर ने कुचला, दर्दनाक मौत

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के MIA में हैवल्स कंपनी के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे डंपर ने पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के 3 घंटे बाद तक परिजन सड़क जाम कर बैठे रहे। सात दिन में एक ही घर में यह दूसरी मौत है। इससे पहले युवक के घर में 7 दिन पहले उसके दादा का निधन हुआ था।हादसे में झारेड़ा गांव के 26 वर्षीय युवक दीपक राजपूत पुत्र माधोसिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रात 11 बजे तक परिजन रोड जाम कर बैठे रहे। बाद में समझाइश की गई। परिवार की महिलाएं बिलखती रही। 7 दिन पहले ही मृतक के दादा का निधन हुआ है।

फैक्ट्री से घर लौटते समय हादसा

एमआईए थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीपक हैवल्स कंपनी में काम करता था। वह रात को फैक्ट्री से घर लौट रहा था। रास्ते में डंपर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना की। उसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों ने रोड जाम कर दिया। परिजन धरने पर बैठ गए।

50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग

आमजन ने रोड जाम कर पुलिस प्रशासन से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की। परिजनों ने रात 11 बजे तक शव मौके से नहीं उठाने दिया।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने हादसे के बारे में जानकारी ली। थानाधिकारी ने कहा कि डंपर की टक्कर से युवक की मौत हुई है। लेकिन, हादसे के दौरान युवक पैदल या बाइक से था। इसकी जांच के बाद भी कुछ बता सकते है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader