अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गिगलाना गांव में कल गुरुवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई। फायरिंग में एक गोली गांव के मैनपाल उर्फ लाखन सिंह के पैर में लगी और दूसरी पेट को छूते हुए निकल गई। यह घटना कल दोपहर करीब दो बजे उस समय हुई जब युवक महाकुंभ में जाने की तैयारियों को देख रहा था।मांढण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ दाऊद (26) पुत्र जोगेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि आरोपी सोनू ने हथियार सहित अन्य जानकारी हांसिल की जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर सोनू पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वो गिर गया। जिसके पैर में चोट लग गई। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूंछताछ कर रही है।उधर, गोली लगने से घायल मैनपाल उर्फ लाखन सिंह (38) का गुरुवार देर रात को करीब 3 घण्टे ऑपरेशन करने के बाद पैर की हड्डी में फंसे बुलेट को बाहर निकाल दिया। रातभर आईसीयू वार्ड में भर्ती रखा और स्थिति सामान्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई।