---Advertisement---

Rajasthan News: Alwar पॉश सोसाइटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, 20 लाख कैश जला

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के अपना घर शालीमार आवासीय सोसाइटी के अमृत कलश में 70 लाख की कीमत के फ्लैट में 2 दिन पहले लगी आगजनी से अंदर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। फ्लैट में 20 लाख कैश राख बन गए। फ्लैट मालिक ने सोमवार रात को फ्लैट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं बिल्डर को आग के लिए दोषी माना है। कहा कि फ्लैट में घटिया क्वालिटी की वायर लगी थी। जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। वहीं बिल्डर के सहयोगी का कहना है कि फ्लैट मालिक अंदर हीटर चलाकर चला गया। अंदर ही पालतू डॉग को छोड़ दिया। संभावित रूप से आग का कारण वही है।

कुछ नोट जले मिले, बाकी नहीं

फ्लैट के अंदर कुछ जले हुए नोट मिले हैं। बाकी कमरे में रखे 20 लाख के जले नोट भी नहीं मिले। मतलब पूरे कमरे में कोयला ही कोयला हो गया। दीवार पर लगी LED स्क्रीन पूरी गायब है। उसका कोई अवशेष नजर नहीं आ रहा। फ्रिज के केवल कॉपर के तार पड़े मिले हैं। गेट आधे अधूरे कोयला बनकर खड़े हैं। अलमारियों का सामान पिचक कर कोयला बन गया। चारों कमरों का यही हाल है।

पंखे पिचक गए, तार निकल गए

छत पर लगे पंखे पिचक गए। फिटिंग के तार निकले मिले। सिलिंग पूरी बिखर कर गिर गई। दीवारों के प्लास्टर झड़ गए। एक कमरे की छत का सरिया बाहर दिखने लग गया। फ्लैट काफी बड़ा है। लेकिन बॉलकनी, दो कमरे, किचन पूरी तरह कोयले में बदल गई। कोई ऐसा सामान नहीं बचा। जिसे सही कहा जा सके।

फ्लैट मालिक कानूनी लड़ाई लड़ेगा

फ्लैट मालिक आनंद का कहना है कि उसने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आगजनी के जिम्मेदारी वही हैं। फ्लैट में घटिया फॉल सिलिंग थी। घटिया वायर इस्तेमाल किए गए थे। जिसकी वजह से आग लगी। आग से उसका करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। आग बुझाने के उपकरण आधे अधूरे थे। जो कोई काम नहीं आए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader