अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर चौराहे पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 2 बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। दोनों बाइक समेत 20 फीट दूर जा गिरे। जबकि बेकाबू मिनी ट्रक सड़क किनारे बने गड्ढे में जा कर धंस गया। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया। स्थानियों ने घायल बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे गांव से घर का सामान लेने निकले थे। मामला बहरोड़ के कोतवाली थाना इलाके के गांव हमीदपुर के पास शुक्रवार 12.20 बजे का है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।
गांव से सामान खरीदने आ रहे थे
कोतवाली थाना एएसआई बुधाराम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हमीदपुर में मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर की सूचना मिली थी। बाइक पूरी तरह डैमेज हो गई थी। ट्रक भी सड़क किनारे गड्ढे में था। हादसे में बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव खोहरी निवासी मोहित यादव (22) पुत्र लीलाराम यादव और नितिन यादव (25) पुत्र कृष्ण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।गांव हमीदपुर निवासी एडवोकेट वीरेंद्र यादव उन्हें बहरोड़ के जिला अस्पताल में ले गए जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बहरोड़ बाजार में सामान खरीदने के लिए आ रहे थे। परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है। फरार ड्राइवर की ट्रक के नंबरों के आधार पर तलाश की जा रही है।
पिता के साथ फार्म संभालता था नितिन
मॉर्च्युरी पहुंचे परिजनों ने बताया कि नितिन इकलौता बेटा था। नितिन की शादी करीब 4 साल पहले ही हुई थी और उसकी 3 साल की बेटी है। नितिन अपने पिता कृष्ण यादव के साथ गांव में बने हुए मुर्गी फॉर्म को संभालता था। वहीं मोहित यादव के दो भाई हैं। मोहित गांव में खेती बाड़ी करता है। इसके पिता लीलाराम यादव किसान है।