---Advertisement---

Rajasthan News: हमेशा मानकीकृत और प्रमाणित उत्पाद ही खरीदें : गोपीचंद मीणा

---Advertisement---

जहाजपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), राजस्थान की ओर से जहाजपुर के पंचायत समिति सबागार में मानक चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो यह सुनिश्चित करता है कि आमजन को हमेशा गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद मिलें इसके लिए बीआईएस ने आईएसआई मार्क, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क, ईको मार्क के साथ-साथ भारतीय मानकों की व्यवस्थाएं लागू की हैं। बीआईएस के प्रयासों की वजह से ही वर्तमान में आप राष्ट्रीय गुणवत्ता के उत्पाद खरीद पाते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि जब कोई उत्पाद खरीदने आप बाजार जाएं मानक चिह्नों को देखकर और साथ में दिए गए नंबर को बीआईएस केयर ऐप से सत्यापित करने के बाद ही उत्पाद खरीदें। कार्यक्रम में सचिन गुप्ता, उपनिदेशक, बीआईएस राजस्थान ने चलाए जा रहे नवाचार, भारतीय मानकों का महत्व, उपभोक्ता के अधिकारों, बीआईएस केयर ऐप आदि विषयों पर गहन जानकारी उपस्थित जन से साझा की।

हर एक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा: कौशल देवी
मानक चौपाल में जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान कौशल देवी ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट मिलें तो हर एक शहरी-ग्रामीण व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा और बीआईएस के साथ मिशन में शामिल होना पड़ेगा। वहीं, एसडीएम रामकेश मीणा ने बीआईएस एक्ट के बारे में बीआईएस अधिकारियों से गहन जानकारी प्राप्त की। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में भारतीय मानकों की अहम भूमिका बताई। कार्यक्रम में बीडीओ पुरुषोत्तम शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित 100 से अधिक ग्रामीणजन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। राजेंद्र कुमार मीणा, एसपीओ, बीआईएस राजस्थान ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को मानकीकरण में योगदान देने, दैनिक जीवन में मानकों के उपयोग को बढ़ावा देने एवं मानकीकृत और प्रमाणित उत्पाद खरीदने की शपथ दिलाई।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader