सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को अपने पुराने अंदाज में नजर आए। वे यहां राजनीति छोड़कर डॉक्टरी करते दिखे। किरोड़ी लाल ने फ्री हेल्थ चेकअप शिविर में मरीज देखे।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
दरअसल, सवाई माधोपुर 262 वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। जिसके तहत दो दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार सुबह रन फॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दशहरा मैदान से रवाना होकर सर्किट हाउस, आलनपुर, हम्मीर सर्किल होते हुए दशहरा मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। जिसके बाद दशहरा मैदान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास व आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने दीप जला कर उद्घाटन किया।
किरोड़ी लाल मीणा यहां अपने पुराने डॉक्टर के अंदाज में नजर आए। चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ. किरोड़ी ने दूसरे मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया और मरीजों का ब्लडप्रेशर जांचा। वहीं इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने फुटबाल मैत्री मैच भी देखा।