---Advertisement---

Rajasthan News: मेगा हाइवे पर लधासर के निकट हादसा, कार-ट्रक भिडे, तीन भाइयों की मौत

---Advertisement---

रतनगढ़। चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में मेगा हाइवे पर रात ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में स्थानीय नगरपालिका का लेखाधिकारी भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (42) एक मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए रिश्ते में भाई 32 वर्षीय पंकज सोनी व 35 वर्षीय डिम्पल सोनी के साथ एक ही कार से सरदारशहर जा रहे थे। इस दौरान सरदारशहर से रतनगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक से गांव देवीपुरा के पास कार की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक हाइवे पर पलट गया। तीनों को स्थानीय राजकीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

तीन मृतक रिश्ते में भाई 
उल्लेखनीय है कि डिम्पल सोनी, अरुण सोनी के बुआ के बेटे थे, वहीं पंकज सोनी उनके चाचा के बेटे थे। तीनों एक साथ मांगलिक कार्य में रतनगढ़ आए थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader