अलवर न्यूज़ डेस्क – अलवर जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मिशन आकाश के तहत एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त अलवर अभियान का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्त करने के लिए सघन अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि वे चिकित्साकर्मियों को स्क्रीनिंग आदि के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत जिले के सभी लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाए तथा उनके हीमोग्लोबिन की जांच की जाए तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाए तथा इसका फॉलोअप भी किया जाए।
शिविर में एनीमिया व कुपोषण की जांच
बैठक में अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 0-6 वर्ष के करीब ढाई लाख बच्चों की जांच की जाएगी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर संबंधित एएनएम को उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग के कार्मिक आंगनबाड़ी केन्द्र पर माह में एक बार शिविर लगाकर एनीमिया व कुपोषण की जांच, हीमोग्लोबिन जांच व वजन-ऊंचाई का आंकलन करेंगे। जांच के दौरान कुपोषित व एनीमिया से ग्रसित पाए गए बच्चों के उपचार के लिए आईएएफ सीरप व टेबलेट दी जाएगी। गंभीर कुपोषण व गंभीर एनीमिया से ग्रसित बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श व उपचार दिया जाएगा।