---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के Kota में रेलवे ट्रैक पर मिली एक और शख्स की लाश, आधा किलोमीटर के एरिया में बिखरी पड़ी थी लाश

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क – दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला है। युवक का शव 500 मीटर के क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस टीम ने उसे एकत्र कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक के आत्महत्या करने की आशंका है।

अभी तक पहचान नहीं
उद्योग नगर थाने के एएसआई अमरचंद ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे भामाशाह मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। वहां अनंतपुरा पुलिस भी मौजूद थी। पिलर संख्या 908/22 के पास ट्रैक पर 500 मीटर तक शव अलग-अलग टुकड़ों में था। जिसे एकत्र कर मोर्चरी में रखवाया गया। युवक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। उसके हुलिए से युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच लग रही है। संभवत: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के पुलिस थानों से गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी मांगी गई है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader