---Advertisement---

Rajasthan News: अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा मखीजा आईफा से बाहर, वीडियो में जाने धमकी देते हुए क्या बोले राजपूत करणी सेना के लोग

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क –  राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड शो के प्रमोटर्स में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को आईफा से निकाल दिया गया है। अब वह आधिकारिक तौर पर आईफा प्रमोटर्स की सूची में शामिल नहीं हैं। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद अपूर्वा मखीजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। उन्हें 20 फरवरी को आईफा शो के लिए उदयपुर में शूटिंग करनी थी। इसके खिलाफ राजपूत करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी- हम अश्लीलता फैलाने वालों का विरोध नहीं करेंगे, उन्हें यहीं जूतों से पीटेंगे। जब वे डबोक एयरपोर्ट की जमीन पर उतरेंगे तो वहीं से उनका बहिष्कार शुरू ह जाएगा। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा, अन्यथा परिणाम बहुत भयानक होंगे और इसके लिए पर्यटन विभाग जिम्मेदार होगा।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग न्यूज़ 15 फरवरी 25, प्रदेश के वार्डों का होगा पुनर्गठन, नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़” width=”882″>

अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स का आयोजन पहली बार राजस्थान में होने जा रहा है। पर्यटन विभाग के सहयोग से यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस मेगा इवेंट से पहले प्री-इवेंट ट्रेजर हंट का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेजर हंट इवेंट का हिस्सा अपूर्व मखीजा और अली फजल भी थे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोअर्स हैं। वे कई इवेंट और पॉडकास्ट में हिस्सा ले चुकी हैं। यूट्यूबर अपूर्व मखीजा और मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल को 20 फरवरी को लेक सिटी में आईफा शो की शूटिंग करनी थी। यहां उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में वीडियो शूट किया जाना था। विवाद बढ़ने पर आईफा प्रमोटर्स की लिस्ट से अपूर्व का नाम हटा दिया गया है।

8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में माता-पिता और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिसका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता। समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में एक नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना हुनर ​​दिखाने के लिए 90 सेकंड का समय दिया जाता है।

करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कही ये 4 बड़ी बातें…
1. शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर लाना

राजपूत करणी सेना ने 20 फरवरी को उदयपुर में होने वाली अपूर्व मखीजा की शूटिंग का विरोध शुरू कर दिया। राजपूत करणी सेना के संभागीय प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा- ये लोग खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर धर्म, संस्कृति और संस्कारहीन वीडियो जारी कर रहे हैं। पर्यटन विभाग इन्हें आईफा अवॉर्ड की शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर ला रहा है।

2. हम विरोध नहीं करेंगे, यहीं जूतों से पीटेंगे
संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने चेतावनी देते हुए कहा- हम जो कहते हैं, वही करते हैं। हम अश्लीलता फैलाने वालों और असभ्य लोगों का विरोध नहीं करेंगे, यहीं जूतों से पीटेंगे। जब वे डबोक एयरपोर्ट की धरती पर उतरेंगे, तो वहीं से उनका बहिष्कार शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग से अनुरोध है कि हम ऐसा कदम उठाने से पहले वे मेवाड़ की धरती पर न आएं।

3. हम उन्हें यहीं सबक सिखाएंगे
दुलावत ने कहा- अगर मुंबई में चैनल पर अश्लीलता फैलाने वाले यहां आएंगे, तो हम उन्हें जिंदगी में ऐसा सबक सिखाएंगे कि यहीं सबक सिखाएंगे। ऐसे असभ्य लोगों को महाराणा प्रताप की धरती पर लाने की जरूरत नहीं है। उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा, अन्यथा परिणाम बहुत भयानक होंगे और इसके लिए पर्यटन विभाग जिम्मेदार होगा। 4. युवाओं में गंदगी फैलाना
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा- अपूर्व मखीजा जैसे लोग जो हमारे समाज में युवाओं में गंदगी फैला रहे हैं, करणी सेना उन्हें सुधारना जानती है।

माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कोटा में एफआईआर
इंडियाज गॉट लैटेंट शो में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कोटा में वकीलों ने यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकीलों ने कहा- कॉमेडी के नाम पर समाज में अश्लीलता और फूहड़ता फैलाई गई है। यह देश की सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर हमला है, जिसका खामियाजा लंबे समय में समाज को भुगतना पड़ रहा है। वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर, रुखसार सैयद ने कोटा के नयापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader