सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – गंगापुर सिटी में उदेई मोड व वजीरपुर थाना पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दोनों थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, सट्टे सहित विभिन्न मामलों में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उदेई मोड एसएचओ राजबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कैनाल रोड स्थित दर्जियान बागी के पास एक सट्टेबाज को पकड़ा। आरोपियों से 1030 रुपए की सट्टा राशि जब्त की गई। इसके अलावा शांतिभंग की आशंका में इमरान व रफीक खान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर नबी उर्फ गुलाम नबी व रामअवतार उर्फ अंधा को भी गिरफ्तार किया। एक अन्य व्यक्ति को 52 पैकेट अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा। वजीरपुर थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें शांतिभंग व वारंट मामलों में 6-6 लोग शामिल हैं। विजेंद्र जाटव, रूपराम प्रजापत व प्रेम सिंह जाटव को कोर्ट वारंट पर गिरफ्तार किया गया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए यह अभियान चलाया गया, जिसमें दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इनको किया गिरफ्तार
नरेश कोली पुत्र रामखिलाड़ी कोली निवासी रायपुर, बबली पुत्र गिर्राज प्रसाद मीना निवासी खातीपुरा, रूपन पुत्र ग्यारसा प्रजापति निवासी माडी, साहिल पुत्र साकिर खेलदार निवासी वजीरपुर तथा मोनिस पुत्र गफूर खेलदार अली, अकबर पुत्र मुजुतुबा खेलदार, मुसैद अहमद पुत्र मकसूद अहमद खेलदार, अशरफ पुत्र मौज निवासी, चेतराम मीना पुत्र नेमजी मीना निवासी बड़ौदा मीना थाना वजीरपुर को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार प्रेमसिंह मीना पुत्र महादेवा मीना निवासी मैडी, मनोज पुत्र हरजी मीना निवासी मैडी थाना वजीरपुर, कैलाश चंद पुत्र वालजी मीना निवासी मैडी, केशव पुत्र मिथ्या मीना निवासी मैडी को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार बल्लू पुत्र रामखिलाड़ी जाटव निवासी रायपुर, राजू पुत्र मीठिया मीना निवासी डोव थाना बजीरपुर को गिरफ्तार किया गया है।