कोटा। चंबल हैंगिंग ब्रिज की सड़कों की मरम्मत का काम शनिवार से शुरू हो गया है। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद एनएचएआई हरकत में आई और हाइवे पर हो रहे गड्ढ़ों को भरने व कुछ जगहों पर नई सड़क बनाने का काम शुरू करवा दिया गया है। उबड़-खाबड़ जगहों को समतल किया जा रहा है। डामरीकरण किया जा रहा है। वहीं, सड़क की सफाई भी शुरू हो गई है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डीजीएम राजेश लोनकर ने बताया कि चंबल हैंगिंग ब्रिज पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। दो-तीन माह में 28 किमी हाइवे की पूरी सड़क नई बनवा दी जाएगी। हाल ही में हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा से थोड़े आगे जयपुर बूंदी से कोटा की ओर आने वाली सड़क पर नई सड़क बनाई है। वाहन चालकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। इधर, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप अग्रवाल ने बताया कि हाइवे की सड़क मरम्मत का काम शुरू हो गया है। क्षतिग्रस्त हुई सड़क को समतल कर नवीनीकरण किया जा रहा है।
नवज्योति का जताया आभार
फल-थोक सब्जीमंडी के व्यापारी हर्षित गोयल, राजेश कुमार, धीरज सौलंकी ने धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड की दशा सुधरवाने पर नवज्योति का आभार जताया। उन्होंने बताया कि करीब एक साल से लिंक रोड बदहाल हो रहा था। गड्ढ़ों के कारण मंडी में आने वाली गाड़ियों से माल गिर जाता था। वहीं, वाहनों का मेंटिनेंस बढ़ने से परेशानी हो रही थी। केडीए अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा था लेकिन नवज्योति ने शुक्रवार को खबर प्रकाशित कर ज्वलंत समस्या से निजात दिलाई।
इधर, धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड के गड्ढ़े भरे
दैनिक नवज्योति में शुक्रवार को सड़कें भी आम और खास…शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए भी हरकत में आ गया और शनिवार को पेचवर्क कर गड्ढ़े भर दिए गए। साथ ही क्षतिग्रस्त हो रही सड़क की मरम्मत भी कर दी है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा हो गई।
सड़क से हटे मिट्टी के ढेर, धूल से मिली निजात
लिंक रोड पर सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लगे हुए थे। जिससे वाहनों के गुजरने के दौरान धूल के गुबार उड़ते थे। ऐसे में केडीए ने मिट्टी हटवाकर सड़क की सफाई करवा दी है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी राहत मिली।