---Advertisement---

Rajasthan News: अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 

---Advertisement---

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो लोग अपने इतिहास को तोड़ने-मरोड़ते हैं, वो कभी इतिहास नहीं बना पाएंगे। भाजपा-आरएसएस के लोगों ने आजादी की लड़ाई एवं इसके ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान चला रखा है। इतिहास और वर्तमान में तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जब सत्ता में आए एक तरह की सोच के संगठनों ने इतिहास को गलत तथ्यों से लिखने की कोशिश की, लेकिन वह इतिहासकारों की नजर में मजाक का पात्र बन गए। 

गहलोत ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह समेत तमाम नेताओं का विशेष योगदान रहा, जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इससे वह कितनी भी छेड़छाड़ का प्रयास करें, वह सत्य को नहीं बदल पाएंगे।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader