---Advertisement---

Rajasthan News: तेज रफ्तार ट्रक ने DSP की सरकारी कार को टक्कर मारी, ड्राइवर की मौत, 3 घायल

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस उप-अधीक्षक अनिल जोशी की सरकारी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार पलटकर सड़क से नीचे गिर गई और ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में उपाधीक्षक अनिल जोशी, उनके गनमैन और ड्राइवर घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाए कार के परखच्चे
रात करीब 11:00 बजे दुर्घटना बल्लोप के पास शेखावटी ढाबे के सामने हुई। पुलिस पुलिस उप-अधीक्षक अनिल जोशी सरकारी गाड़ी में बैठकर बूंदी से कोटा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे गिर गई और ट्रक भी पलट गया।

परिवार से बात करते वक्त गई जान
हादसे की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बगडोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader