---Advertisement---

Rajasthan News: नागौर जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लगाया गया जागरूकता शिविर, इन विषयों पर लोगो की दी गई जानकारी

---Advertisement---

नागौर न्यूज़ डेस्क – नागौर में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की ओर से राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी लिमिटेड की योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को रियायती दरों पर व्यवसायिक एवं शैक्षणिक ऋण उपलब्ध कराने तथा पूर्व में दिए गए ऋणों की वसूली के संबंध में जिले में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन लोहारपुरा स्थित मदरसा हजरत बहाउद्दीन जकारिया मुल्तानी में किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि इस शिविर में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभाग की ओर से संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, अंबेडकर डीबीटी योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, राजस्थान मदरसा बोर्ड आदि शामिल हैं।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल चंद्र जीनगर ने बताया कि व्यवसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के संबंध में विभाग के जागरूकता शिविर में जाहिद हुसैन, खुर्शीद मुबारक, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद रमजान आदि ने भाग लिया तथा विभागीय योजनाओं के प्रति समाज में जागरूकता लाने की शपथ ली। शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लाभार्थियों से सम्पर्क कर नवीन ऋण आवेदन की जानकारी दी गई तथा मिलन सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन करने की अपील की गई।विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी परसाराम, समन्वयक मोहम्मद इमरान, शमशेर खान, आरिफ मुल्तानी, इमरान अहमद, सरफराज अंसारी, शाकिर छीपा, यासीन, अबूबकर ने लोगों को वार्ता के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader