जयपुर। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीती रात खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण दो फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। गोवा से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट लैंडिंग में असमर्थ रही और जयपुर भेज दी गई। इसके अलावा, जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई एक अन्य इंडिगो फ्लाइट भी लैंडिंग न होने के कारण वापस जयपुर लौटी।
खराब मौसम के चलते गोवा-चंडीगढ़ फ्लाइट के यात्रियों को रातभर परेशानी झेलनी पड़ी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता ने हवाई यात्रा को प्रभावित किया, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ा।