---Advertisement---

Rajasthan News: Banswara रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 1.9 करोड़ रुपए ठगे, केस दर्ज

---Advertisement---

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा के ताजतालाब थाने में 1.9 करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को बिजनेस पार्टनर बनने और रुपए डबल करने का झांसा दिया गया था। शहर की खांदु कॉलोनी निवासी महिला मीनाक्षी सक्सेना पत्नी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला मीनाक्षी वन ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर है।रिपोर्ट में मीनाक्षी ने बताया- मेरी धागा कंपनी है। आरोपी भी ट्रेडिंग संबंधी व्यवसाय करता है। आरोपी ने अपने बिजनेस में निवेश कर 50 प्रतिशत पार्टनशिप करने का मौखिक करार किया था। करार के मुताबिक 78 लाख रुपए देने थे। जबकि 29 लाख रुपए ही दिए।

राजतालाब थाना जिला बांसवाड़ा। - Dainik Bhaskar

आरोपी ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर कहा कि 45 लाख रुपए की जरूरत है। कहा गया कि रकम दोगुना कर ट्रेडिंग कंपनी में लगाएंगे और इससे होने वाले डबल फायदे से बैनीफिट के साथ रुपए लौटा देंगे। पुराना मुनाफे का बकाया भी लौटा देंगे।इस तरह आरोपियों ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 1 करोड़ 9 लाख 28 हजार रुपए हड़प लिए। रुपए मांगने पर धमकी देने लगे। पुलिस ने खांदू कॉलोनी निवासी बाहुबली ट्रेडिंग कंपनी की प्रोपराइटर मेघा पत्नी बाहुबली जैन व प्रतीक पुत्र महेंद्र जैन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader