---Advertisement---

Rajasthan News: Banswara रूममेट ने बिस्तर पर मृत पाया नर्सिंग छात्र, जांच जारी

---Advertisement---

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल के नर्सिंग छात्र की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज का तृतीय वर्ष का छात्र था। सोमवार को उसने अपने रूममेट से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह सोने चला गया। मंगलवार सुबह 8 बजे जब उसके साथी छात्र ने उसे जगाया तो वह मृत मिला।

पीयूष मीना के रूममेट मुकेश मीना ने बताया- पीयूष मेरा दोस्त था। वह खेरवाड़ा उदयपुर का रहने वाला था। हम दोनों महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। हम सहपाठी होने के साथ-साथ रूममेट भी थे। कल उसकी तबीयत खराब थी। शाम से ही उसके सिर में दर्द हो रहा था। रात 10 बजे उसे बेचैनी महसूस हुई तो हम कमरे से बाहर निकल आए। हम दोनों ने छाछ पी।

इसके बाद हम रूप में वापस आ गए। रात 12 बजे हम दोनों सो गए। देर रात करीब ढाई-तीन बजे उसे खांसी आई और मेरी आंख खुल गई। मैंने उससे तबीयत के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे गर्मी लग रही है। उसने दो कंबल ओढ़े हुए थे। मैंने एक कंबल हटा दिया। इसके बाद मैं सो गया।

सुबह उठकर मैं नहाने चला गया। सुबह 8 बजे एक दोस्त कमरे में आया। हम दोनों ने पीयूष को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। वह बेहोश था। हमने वार्डन को सूचित किया और पीयूष को अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader