---Advertisement---

Rajasthan News: Barmer 3 जिलों में सामाजिक संतुलन से बनेंगे 3 जिलाध्यक्ष

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क , बाड़मेर भाजपा बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा तीनों जिलों को अब एक इकाई के रूप में देखते हुए कार्य करेगी। तीनों जिलाध्यक्षों के चुनाव में तीन समुदाय का प्रतिनिधित्व अलग-अलग होगा। सामाजिक संतुलन के फार्मूले पर कार्य होगा। जिलाध्यक्ष का चुनाव पहले 10 जनवरी तक होना था लेकिन अब फरवरी के पहले हते तक खिसक गया है।जिलाध्यक्ष को लेकर बहुत चेहरों के सामने आने के बाद अब भाजपा ने नई प्रक्रिया तय कर पहले सभी मण्डल की कार्यकारिणी व अध्यक्ष तय करने के लिए जिले के र्प्रतिनिधियों को जिमेदारी दी है। मण्डल अध्यक्ष पूर्ण होने के बाद में जिलाध्यक्ष की प्रक्रिया होगी। मंगलवार को संगठन ने मण्डल अध्यक्षों की घोषणा जयपुर से की है।

सामाजिक संतुलन

विधायकों के चुनाव के बाद में अब जिला अध्यक्ष के चुनाव में विधानसभा में मिले वोटों का गणित और आगामी पंचायतीराज चुनावों में कैसे लाभ मिले इसके लिए जिलाध्यक्ष का चेहरा तय होगा। बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा तीनों ही जिलों में अलग-अलग जाति समुदाय के चेहरे लाए जाने की संभावना ज्यादा है।

पर्यवेक्षक आएंगे जिलों में

जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अब पर्यवेक्षकों को भेजा जाएगा जो यहां संगठन से तीन-तीन नाम का पैनल लेकर राज्य तक पहुंचेंगे। तीन से अधिक नाम होने पर इसकी छंटनी सलाह-मशवरे से होगी।

राज्य भेजेगा दिल्ली तक सूची:

यह सूची राज्य से फिर छंटनी होगी और इसमें से तय एक-एक नाम दिल्ली जाएगा। वहां ऐतराज होने पर दूसरे नाम पर विचार होगा, अन्यथा इस नाम को हरीझण्डी मिल सकती है।जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर संगठन में जोर: जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अब संगठन में जोर-आजमाइश होने लगी है। कद्दावर नेता और विधायक नहीं बन पाने वाले कई नेताओं ने खुद के नाम को आगे किया है। इधर, कुछ पूर्व जिलाध्यक्ष और संगठन महामंत्री रह चुके भी अब जिलाध्यक्ष की कतार में है।

जिले में कांग्रेस ने नए फार्मूले पर कार्य करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सैकंड लाइन फार्मूले को तेजी से अतियार करने लगी है। विधानसभा चुनावों से पहले बुजुर्ग नेताओं के भरोसे ही चलने वाली कांग्रेस ने अब नई पीढ़ी को आगे आने के लिए मार्ग दिया हैबाड़मेर जिले में हेमाराम चौधरी, कर्नल सोनाराम चौधरी सहित कई नेता बुजुर्ग हुए है तो दूसरी ओर अमीनखां और मेवाराम हाशिए पर कर दिए गए है। ऐसे में कांग्रेस अब नई राजनीति में आ गई है। जिसमें सांसद कांग्रेस के लिए नया चेहरा उमेदाराम है तो इधर हरीश चौधरी का नेतृत्व चर्चा में है।

बाड़मेर-बालोतरा दो टीम बन रही

युवाओं की यह टीम बाड़मेर और बालोतरा दो भागों में बंटी है। बायतु के केन्द्र में होने से बायतु से जुड़े हुए युवा दोनों ओर है। इसके अलावा बाड़मेर और हर इलाके की टीम अलग-अलग है।

तीनों शहरों में टीम प्लान

कांग्रेस अभी तीनों शहरों में टीम प्लान में लगी है। इसमें ऐसे चेहरे लाए जांएगे जो शहर की राजनीति को प्रभावित कर सके। इस प्रयोग के लिए इस बार के निकाय चुनावों में ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पोकरण के अलावा नई नगरपालिकाओं में यह टीम तैयार करने के लिए बायतु विधायक हरीश चौधरी के फार्मूले पर कार्य किया जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader