---Advertisement---

Rajasthan News: Barmer घर के सामने खड़ी 2 बाइकें जलाईं, आरोपी गिरफ्तार

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने घर के आगे खड़ी बाइक को जलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके सहयोगी की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार परिवादी ने पुलिस थाना बायतु में 11 जनवरी को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि घर के आगे बने छपरे में खड़ी दो बाइक को किशनाराम पुत्र नेनाराम निवासी मातासर, टीकम पुत्र तेजाराम निवासी डउकियों की ढाणी भूरटिया ने आग लगाकर जला दिया। मौके से दोनों भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस और एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।

बायतु डीएसपी शिवनारायण चौधरी ने बताया- आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिस के जरिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान किशनाराम पुत्र नेनाराम निवासी पूर्वी मातासर, पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल कानाराम, अशोक कुमार और श्यामलाल शामिल रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader