बाड़मेर न्यूज़ डेस्क – बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मंडावाला पायला कला रोड पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के ऊपर बाइक पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- मृतक की पहचान निंबाराम पुत्र लाखाराम निवासी लाखा बेरी (बालोतरा) के रूप में हुई। मंगलवार को सूचना मिली कि मंडावाला पायला कला रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके ऊपर बाइक पड़ी हुई थी। सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मौके से साक्ष्य जुटाए गए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। फिलहाल एमओबी, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच जारी है। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बाइक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिवाना डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, सिणधरी एसएचओ सुरेश सारण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।