---Advertisement---

Rajasthan News: Barmer राजस्थान हैंडबॉल टीम ने 68 साल में जीता रजत पदक

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नेशनल स्तर पर आयोजित शिक्षा विभाग की 17 वर्षीय हैंडबाल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम ने कई सालों बाद सिल्वर मेडल जीता। टीम सदस्य रही सुनीता पिंडेल और सोनू गोस्वामी का बाड़मेर पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कोच शैतानसिंह का कहना है कि राजस्थान टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। सेमिफाइनल में गुजरात को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। फाइनल में भी तेलंगाना टीम को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन मैच के अंतिम समय में 14-12 से हार गए।

दरअसल स्कूल हैंडबाल फेडरेशन की ओर से 68 वीं प्रतियोगिता का आयोजन मेहबूब नगर तेलंगाना में हुई थी। उसमें बाड़मेर की दो बेटियों ने राजस्थान टीम से खेली। करीब 68 साल के सूखे को खत्म करते हुए राजस्थान टीम ने सिल्वर मेडल जीता है।

बाड़मेर पहुंचने पर दोनों बेटियों का परिजनों और स्कूल स्टाफ ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है।

खिलाड़ी सुनीता ने बताया- हैंडबाल प्रतियोगिता में पूरे देश की 36 टीमों ने भाग लिया। राजस्थान टीम ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले जो अलग-अलग टीमों से खेलें। जिसमें सेमिफाइनल में गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

फाइनल मैच तेलंगाना के साथ खेला गया। जिसमें 2-3 स्कोर से हम पीछे रहे गए। इससे पहले करोली स्टेट टूर्नामेंट में बाड़मेर टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेरा सपना है कि इंडिया टीम का हिस्सा बनकर खेलूं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader