---Advertisement---

Rajasthan News: बसंती बयार से सर्दी के तेवर पड़े कमजोर, जाने आगामी सप्ताह के मौसम का हाल

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क ,  कल बसंत पंचमी पर्व मनाया जाएगा और इसके साथ ही प्रदेश में वासंती बयार बहने पर अब सर्दी के तेवर पस्त हो चले हैं। हालांकि सुबह शाम में हल्की सर्दी का असर अभी हो रहा है लेकिन दिन में धूप की तपिश का अहसास भी लोगों को हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना जताई है।
कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके असर से प्रदेश के 9 शहरों में बादलवाही रहने और कुछ इलाकों में अगले सप्ताह की शुरूआत में हल्की बौछारें गिरने की भी संभावना है। आज सुबह हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा जिले में छाए घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं हाईवे पर कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही भी धीमी रही। जयपुर में बीती रात पारा दो डिग्री उछलकर 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रहा हैं मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है।
कहां कितना रात का तापमान

प्रदेश के दो तीन शहरों को छोड़कर ज्यादातर भागों में रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रिकॉर्ड हुआं अजमेर 12.2, भीलवाड़ा 9.8, वनस्थली 10.6, अलवर 7.5, पिलानी 9.0, सीकर 9.3, कोटा 12.8, चित्तौड़गढ़ 9.5, डबोक 9.5, धौलपुर 12.3, अंता बारां 9.3, डूंगरपुर 6.8, सिरोही 7.3, फतेहपुर 8.3, करौली 9.8, दौसा 9.5, माउंटआबू 6.0, बाड़मेर 12.2, जैसलमेर 11.6, जोधपुर 11.5, फलोदी 11.8, बीकानेर 12.0, चूरू 10.1, श्रीगंगानगर 6.1, नागौर 8.4 और जालोर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader