Rajasthan News: राजस्थान के किसानों से जुडी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, हाल ही में राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिली थी. इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो गई व करोड़ों का नुकसान प्रदेश के किसानों को हुआ है. इससे राहत देने के लिए भजनलाल सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है.
सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश की वजह से जो फसलें खराब हुई है उनकी गिरदावरी आंकलन करके मुआवजे व कर्जमाफी के फैसले पर सरकार विचार कर सकती है. आपको बता दे कि किसानों के मसलों को लेकर प्रदेश की सरकार काफी संवेदनशील नजर आ रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों के हित में मूंग के खरीद लक्ष्य को बढ़ाने सहित खरीद अवधि को भी 5 फरवरी तक बढ़ाने के संबंध में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.
शर्मा ने राज्य में असमय हुई वर्षा एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मूंग खरीद के लिए गुणवत्ता मापदण्डों में शिथिलता प्रदान करने के लिए भी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है. इससे अधिकाधिक किसानों से मूंग की खरीद सुनिश्चित होने के साथ ही उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी.