---Advertisement---

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक : सीएमआर स्थित व्हाइट हाउस में होगा मंथन, सरकार की विभिन्न योजनाओं पर करेंगे चर्चा

---Advertisement---

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा है। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं, जिनकी समीक्षा की जाएगी।

बैठक में सबसे पहले आगामी राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (प्रारंभिक) की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद, बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन प्रकरण और राईजिंग राजस्थान में संपादित MOU में भूमि आवंटन की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, किसान पंजीयन (रजिस्ट्री) शिविर, पंच गौरव कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के नाम जोड़ने और स्थानीय निकायों एवं पंचायतों के परिसीमन कार्य पर भी विचार किया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना की स्थिति और सांसद/विधायक विकास निधि कोष की प्रगति पर भी समीक्षा की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न कार्यों की प्रगति को सुनिश्चित करना और आगामी योजनाओं की कार्यान्वयन प्रक्रिया को गति देना है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader