जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित बजट से पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से सार्थक संवाद किया।
इस अवसर पर उनके महत्वपूर्ण सुझावों को सुना तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सा अवसंरचना के विकास एवं जन-स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवं सर्वजन हितकारी स्वास्थ्य नीतियों के क्रियान्वयन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।