---Advertisement---

Rajasthan News: Bharatpur देवी अहिल्या बाई होल्कर एक कुशल शासक थीं, उन्होंने कुओं और मठों का जीर्णोद्धार कराया

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, जिला बघेल महासभा के तत्वावधान में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर का प्रतिमा अनावरण जिलाध्यक्ष राधेश्याम बघेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम ग्रामीण हाट, कम्पनी बाग, भरतपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा अनावरण पर दीप एवं पुष्प अर्जित कर किया।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम होल्कर एवं बलराम निगोही ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री , विशिष्ट अतिथि उदय राजे होल्कर महाराज इंदौर एवं अभयराज होल्कर, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व राज्यमंत्री जगमोहन सिंह बघेल, नरेन्द्र सिंह बघेल, आरएलडी जिलाध्यक्ष, मुख्य वक्ता बाबूलाल प्रांत प्रचारक, गोविंद गुप्ता, भागीरथ सिंह, उत्तम आदि मौजूद रहे। संगठन मंत्री टीकम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मातेश्वरी अहिल्या बाई होल्कर ने अपने जीवनकाल में एक कुशल शासिका के रूप में शासन चलाया।

उन्होंने अपने शासन में 12272 मंदिरों, कुंओं, मठों का मुगलों के शासन में भी जीर्णोद्धार कराया। महाराज उदय राजे होल्कर ने कहा कि लोकमाता अपने जीवन में सरल एवं सौम्य स्वभाव की प्रतिभा की धनी थी। समारोह को पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर त्याग, तपस्या, ममता की मूर्त थी। उनके द्वारा समाज के लिये किये गये कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता। उनके साहस व बलिदान से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने समाज की एकता पर जोर देते हुये कहा कि वह हमेशा सभी के सहयोग से विकास के लिये तैयार हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि उनके जीवन के महान कार्यों को भी हमें अपने दैनिक जीवन में भी अमल करना चाहिये। जिलाध्यक्ष राधेश्याम बघेल ने कहा कि समाज को नशाखोरी, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, बाल विवाह पर रोक के लिए लोगों से अमल करने के लिए कहा। इस मौके पर डोरीलाल, जिला संगठन मंत्री टीकम सिंह बघेल, डा एनडी शास्त्री, बहादुर सिंह, थानसिंह, रमेश चंद प्रधानाचार्य, विष्णु ब्रजवासी, तेजसिंह , निरंजन भगत, गोविंद प्रधान, महाराज सिंह, गोपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद आर्य, देवीसिंह, ओमप्रकाश, जीतू, रामअवध सिंह, रामकिशन अजान, भगवान सिंह सरपंच, रवि सरपंच मुरवारा, पुष्पेन्द्र, योगेश, हरिशंकर आदि मौजूद रहे। देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader