भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर शहर के बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन नगरपालिका, भामाशाहों व आढ़त संघ की ओर से हुआ। जिसमें हरिकेश हाथरस ने सागर को हराकर 61 हजार की आखिरी कुश्ती जीती।कार्यक्रम के मुय अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल थे। अध्यक्षता एसडीएम विष्णु बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि सीओ नीरज भारद्वाज, तहसीलदार अमित शर्मा, थानाधिकारी पन्नालाल, जिपस वीरविक्रम सिंह, गोविंद सिंह, कौशु पहलवान, दर्शन कौशल, सरपंच राकेश भातरा व धीरज शुक्ला थे। ईओ योगेश पिप्पल का कहना था कि इस बार दंगल में 10 हजार से अधिक भीड़ को संभालने के लिए आरपीएस पन्नालाल, बयाना एसएचओ बाबूलाल, सदर एसएचओ कृष्णवीर सिंह, रुदावल एसएचओ बालकृष्ण फौजदार, गहनोली मोड़ एसएचओ विजयसिंह छोंकर, गढ़ी बाजना एसएचओ पृथ्वीसिंह खटाना व घाटोली चौकी इंचार्ज एचसी विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना, चौकी व लाइन का जाब्ता सहित आरएसी के जवान व 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
विधायक ने कराई आखिरी कुश्ती
विधायक डॉ ऋतु बनावत ने अपनी तरफ से दंगल में आखिरी कुश्ती 61 हजार रुपए की कराई। जो कि हरिकेश हाथरस व सागर पानीपत के मध्य हुई। जिसमें हरिकेश ने जीत हासिल की। जिस पर कमेटी की ओर से हरिकेश पहलवान को 61 हजार रुपए की राशि व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व कमेटी की ओर से दंगल में 50 रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक की 55 कुश्तियां कराई गई। वही अतिथियों ने दंगल मैदान की पूजा अर्चना कर लड्डुओं की प्रसादी वितरित की। दंगल में धपू चांदोली, हरवीर व भरतो गहनोली, भीम गिरसे, गुरदीप, कलुआ, सत्यवीर खेरिया, महिला पहलवान गामरी की कामिनी चाहर, रिंकू दिल्ली, सोनिया पहलवान ने कुश्तियां जीती।