---Advertisement---

Rajasthan News: Bharatpur सेवर थाने को 17 नए गांवों की जिम्मेदारी, कैचमेंट अब 93

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर. राजस्थान सरकार के गृह (पुलिस) विभाग की अधिसूचना के तहत पुलिस थाना सेवर, सर्किल भरतपुर ग्रामीण का क्षेत्राधिकार बढ़ा दिया गया है। नए आदेशों के अनुसार, उच्चैन सर्किल के गहनौली मोड़ क्षेत्र से 17 गांवों को हटाकर अब सेवर थाना के क्षेत्राधिकार में जोड़ा गया है। इसके साथ ही सेवर थाना क्षेत्र में गांवों की कुल संख्या बढ़कर 93 हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जोड़े गए गांवों में कल्यानपुर, नगला कल्यानपुर, घेहरी, खरैरा, अजान, चौकीपुरा, चक चौबा, चक नगला टीकैता, नगला फटियार, नगला टीकैता, चक दारापुर, अघापुर, कपरौला, कपरौली, चक नगला फटियार, दारापुर कला और दारापुर खुर्द शामिल हैं।

स्टाफ की कमी से प्रभावित हो सकता है क्राइम कंट्रोल

सेवर थाना क्षेत्र पहले से ही 76 गांवों को कवर करता था, जिनके लिए मुख्यालय से मात्र 45 स्वीकृत पद हैं। इनमें 1 एसएचओ, 2 एसआई, 12 एएसआई, 10 हेड कांस्टेबल और 20 कांस्टेबल शामिल हैं। हालांकि, वर्तमान में 2 एसआई, 6 एएसआई और 2 हेड कांस्टेबल के पद खाली चल रहे हैं। नए 17 गांवों के जुड़ने के बाद, स्टाफ की कमी और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। पहले से सीमित पुलिस बल को अब 93 गांवों का प्रबंधन करना होगा। पहले से ही सीमित स्टाफ के चलते क्राइम कंट्रोल में चुनौतियां थीं, लेकिन अब नए 17 गांव जुड़ने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना बेहद कठिन हो जाएगा।

सेवर थाना की भौगोलिक स्थिति

सेवर थाना आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहरसर मोड़ से लेकर बहनेरा गांव तक, डीग रोड पर गिरधरपुर टोल से बैलारा तक, उच्चैन रोड पर 12 मोरा तक और मथुरा रोड पर गुंडवा टोल से आगे तक फैला हुआ

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader