भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के लिए मंगलवार को खुशखबरी आई। वस्त्रनगरी की बहुप्रतीक्षित मांग पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी। सरकार ने राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी-2025 घोषित की। इससे भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबार को नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिलेगी। टेक्सटाइल जगत को प्रगति के पंख लगेंगे।रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान पत्रिका ने सरकार में अटकी पॉलिसी को लेकर दमदार तरीके से खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद सरकार ने पॉलिसी घोषित की है। इस पॉलिसी से करीब 5 हजार करोड़ के हाल ही में हुए एमओयू भी अब धरातल पर उतरेगा। इस पॉलिसी का फायदा भीलवाड़ा, पाली, बालोतरा, किशनगढ, जोधपुर, जयपुर, भिवाड़ी, बांसवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योगों को होगा।
ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मददगार: सरकार वस्त्र व परिधान के क्षेत्र में प्रदेश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करना चाहती है। क्षेत्र के सतत व समग्र विकास के साथ रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी। वैश्विक स्तर पर उद्योगों की दक्षता व विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। इस नीति से प्रदेश के वस्त्र उत्पादक लाभान्वित होंगे और राज्य में लगभग 40 हजार करोड़ रुपए के संभावित निवेश से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। भीलवाड़ा में करीब 5 हजार करोड़ के हुए एमओयू भी धरातल पर आएंगे।
राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025
औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने और कनेक्टिविटी में वृद्धि कर लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने के उद्देश्य से राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 को भी मंजूर किया। यह नीति लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित कर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होगी। वेयरहाउस, साइलो, कोल्ड स्टोरेज, इनलैंड कंटेनर डिपो, कंटेनर फ्रेट स्टेशन, एयर फ्रेट स्टेशन, कार्गो टर्मिनल, ट्रकर पार्क, निजी मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और एकीकृत लॉजिस्टिक्स पार्क डेवलपर्स के लिए कैपिटल सब्सिडी, ब्याज अनुदान सहित कर एवं शुल्कों में विभिन्न रियायतों के आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।
पॉलिसी के लिए दिए थे सुझाव
मेवाड़ चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आरके जैन व भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने कई सुझाव दिए थे। इस संबन्ध में जयपुर बैठक में मनीष चांडक व अंकित शर्मा भी शामिल थे।