भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पिछले 4 महीने से फरार डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है।इस सप्लायर के खिलाफ तीन अन्य पुलिस थानों में भी मामले दर्ज हैं।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने पिछले 4 माह से डोडा चूरा सप्लाई के मामले मे फरार सप्लायर धर्मेंद्र धाकड़ पिता कन्हैयालाल धाकड़ निवासी बेगू चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।
यह था मामला
24 सितंबर को सदर थाना पुलिस द्वारा गश्त के दौरान रूपाहेली रोड पर एक संदिग्ध कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। कार में 76 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार ड्राइवर कैलाश जाट को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हमीरगढ़ थाना पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। जांच के दौरान कैलाश ने यह डोडा चूरा बेंगू निवासी धर्मेद्र उर्फ धर्मा धाकड़ से लेना बताया था इसके बाद से ही पुलिस द्वारा धर्मा की तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन,मुखबिर से मिली सूचना,डेटा कलेक्शन और परंपरागत पुलिसिंग से इसका पीछा करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ भीलवाड़ा के बड़लियास गुलाबपुरा और जोधपुर के पीपाड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है और ये तीनों थानों से फरार चल रहा है। इस सप्लायर से डिटेल पूछताछ की जा रही है।