भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क – पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर अवैध डीजल कारोबार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक डीजल टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल निकालते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध डीजल और डीजल निकालने के उपकरण जब्त किए हैं। मामला भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र का है। प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर जसमीत संधू और एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे चित्तौड़ रोड पर होटल हाईवे किंग के पास एक शेड में डीजल टैंकर से अवैध रूप से डीजल निकाला जा रहा है। इस सूचना पर वहां छापा मारा गया तो मौके पर एक टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था। पुलिस ने मौके से टैंकर चालक सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया और 14000 लीटर डीजल से भरा टैंकर, 15 ड्रम और डीजल निकालने में उपयोग किए जा रहे कुछ उपकरण जब्त किए। जैन ने बताया कि इस ढाबे पर लंबे समय से टैंकरों से अवैध रूप से डीजल निकाला जा रहा था। होटल मालिक ने होटल के पीछे बाड़ा बना रखा था, यहां से आने वाले डीजल टैंकरों को पीछे बाड़े में खड़ा कर ड्रमों में डीजल निकाला जाता था।
इनको किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने टैंकर चालक विनोद पिता जगदीश बैरागी निवासी कोटा, मधु सिंह पिता गेमर सिंह राजपूत निवासी उदयपुर, मानसिंह पिता गोपाल सिंह राजपूत निवासी उदयपुर, विनोद पिता राम सिंह निवासी उदयपुर, भरत पिता बलवंत निवासी कांकरोली को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान गठित टीम में एएसआई राम सिंह मीना, फूलचंद, कांस्टेबल सुरेंद्र, दीपक, जसबीर सहित मांडलगढ़ थाने का स्टाफ मौजूद रहा।