---Advertisement---

Rajasthan News: Bhilwara पुलिस ने लाठी मारकर तस्करों की गाड़ी रोकी, मादक पदार्थ जब्त

---Advertisement---

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अवैध मादक पदार्थों तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रही एक कार के मैन ग्लास और फाटक के ग्लास को डंडा मारकर तोड़ा और कार को रोका। कार की तालाशी में पुलिस को कार में दो कट्टों में भरा 51 किलो 760 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

बेरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास

मामला सदर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी अयूब मोहम्मद ने सूचना दी कि कोटा रोड रुपाहेली चौराहे के आस-पास गश्त कर रहे थे इसी दौरान एक वाइट कलर की संदिग्ध कार सवाईपुर की ओर से आती नजर आई। कार को रोकना चाहा,लेकिन नहीं रुकी और कोटड़ी चौराहा से भीलवाड़ा की ओर निकल गई।

इस सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी कर बेरिकेड्स लगाए। इस दौरान यह कार स्पीड से आई, जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो ड्राइवर ने कार को भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार के शीशे पर डंडा मारा, जिससे शीशा टूट गया। बेरिकेड्स लगे होने से ड्राइवर ने कार को रोका।

2 नंबर प्लेट्स भी मिली

कार में दो लोग सवार थे कार की तलाशी ली तो इसमें दो खुली हुई नंबर प्लेट मिली जिस पर RJ19 7564 नंबर लिखे हुए थे। इसमें दो प्लास्टिक के कट्टे थे जिनमें डोडा चूरा भरा मिला।थाने लाकर इसका वजन कराने पर 51 किलो 760 ग्राम निकला। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित कार को जब्त कर दोनों को तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इन दोनों से डोडा चूरा लाने ले जाने संबंधित डिटेल पूछताछ की जा रही है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार सवार भवरलाल पिता गणपत राम दर्जी (24) निवासी जैसलमेर सुनील पिता बाप्पा राम विश्नोई (24) निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान सदर थाना प्रभारी उगमाराम, डीएसटी एएसआई अयूब मोहम्मद,हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल प्रताप राम, राजाराम,राघवेंद्र,जितेंद्र, कमल किशोर, सचदेव और सत्यनारायण शामिल रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader