भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर संभाग में 27 जनवरी से 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा आरंभ होने जा रही हैं। पेपर कराने की जिम्मेदारी संभाग के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। प्री-बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा होने के 5 दिन के अंदर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिकाओं को दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई हैं। सुबह 10:00 बजे 1:15 बजे तक व दोपहर 1:15 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग (गूगल फॉर्म) के माध्यम से की जाएगी। प्री-बोर्ड के पेपर मुख्य जिला अधिकारी मेल के माध्यम से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भेजे जाएंगे,जिसके बाद समस्त संबंधित संस्था प्रधानों को प्री-बोर्ड प्रश्न पत्रों को समय पर प्रिंट कराकर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना है। प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान शेष कक्षाओं का अध्यापन कार्य नियमित रूप से जारी रखने के आदेश दिए गए हैं।