---Advertisement---

Rajasthan News: साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई : 94 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का पर्दाफाश,  47 आरोपी गिरफ्तार 

---Advertisement---

जयपुर। पश्चिम पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक के अभियान के दौरान 94 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पर्दाफाश किया। इस दौरान 8 मुकदमों में कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। यह अभियान साइबर शील्ड के तहत चलाया गया और कुल 215 बैंक खाते, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम व डिजिटल ट्रांजेक्शन ब्लॉक किए गए हैं।

अभियान के तहत साइबर अपराधियों द्वारा फोटो के माध्यम से अवैध लेन-देन का पता चला। पुलिस ने करधनी, झोटवाड़ा और बिंदायका थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों को फ्रीज किया और 15 आरोपियों को नामजद किया। आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त की गई।जयपुर पश्चिम पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत 7 दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 मुकदमे दर्ज किए और 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई, जो अवैध लेन-देन और धोखाधड़ी में संलिप्त थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया। तकनीकी टीम और साइबर यूनिट ने समन्वय से काम करते हुए अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ा। प्रारंभिक जांच में 94 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है, जबकि और बड़ी धनराशि जुड़ने की संभावना है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader