बीकानेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के नोखा में रविवार को एक ट्रक चालक और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 754A पर यातायात बाधित हो गया। घटना उस समय हुई जब परिवहन निरीक्षक सुरेश बिश्नोई अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे। दौरान वाहन चालक व विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया।
विवाद के बाद ट्रक चालक सहीराम और खलासी चरणजीत ने अपने वाहन से एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी और पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा व देशनोक थाना की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और एक्सप्रेस-वे जाम करने का मुकदमा नोखा थाना में दर्ज करवाया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।