---Advertisement---

Rajasthan News: बीकानेर में दीवार से टकराकर नहर में जा गिरा ऑयल से भरा टैंकर! ड्राइवर सहित 3 लोग घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

---Advertisement---

बीकानेर न्यूज़ डेस्क – पंजाब से बीकानेर आ रहा तेल से भरा टैंकर नहर में पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए। टैंकर को नहर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा लूणकरणसर के हंसेरा गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में मंगलवार रात को हुआ। हादसे में कैथल निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर और पक्का कल्ला निवासी मंदीप पुत्र मेजर सिंह घायल हो गए। तीसरे घायल का नाम कमल है, लेकिन उसके गांव का पता नहीं चल पाया है।

घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया
टैंकर पंजाब से बीकानेर के नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन के लिए तेल लेकर जा रहा था। मंगलवार देर रात जब टैंकर नहर पर बनी पुलिया को पार कर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। टैंकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नहर में पलट गया। टैंकर में चालक और उसके दो साथी सवार थे। तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है।

नहर पुलिया को दोगुना करने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर पुलिया बहुत छोटी है, इसे दोगुना किया जाना चाहिए। हादसे की वजह पुलिया का संकरा होना है। यह भी कहा जा रहा है कि टैंकर चालक को झपकी आ गई, जिससे टैंकर दीवार से टकराकर नहर में जा गिरा। फिलहाल पुलिस सच्चाई जानने के लिए जांच कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader