बीकानेर न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था, जब वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ ही दिनों में चोरी का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जेवर ले गए चोर
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कल्ला पेट्रोल पंप के पास रहने वाले भानु प्रताप नायक ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी थी। नायक का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जोधपुर गए थे। वे 6 फरवरी को गए थे और 14 फरवरी को वापस लौटे। 6 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे वे अपने परिवार के साथ बहन के बेटे की शादी में जोधपुर जाने के लिए घर से निकले थे।जब वे 7 फरवरी को शादी से वापस लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सामान निकाला हुआ था। चोरों ने हमारे घर से 5 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी चांदी की पायल, सात चांदी की अंगूठियां, बीस चांदी की बिछिया, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक टैबलेट और 8,000 रुपए नकद चुरा लिए। ये सभी अज्ञात व्यक्ति ले गया।
फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ा गया
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल शेर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। हेड कांस्टेबल ने कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे मुरलीधर कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी जुटाकर चोरी की घटना का पता लगाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। जिस पर दोनों आरोपियों प्रहलाद लावा पुत्र श्री चम्पाराम लावा, उम्र 18 साल, निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, हनुमान जी मंदिर के पास, वार्ड नं. 01, बंगालानगर थाना मुक्ता प्रसाद नगर व लिच्छूराम चुरांग पुत्र आदू राम चुरांग, जाति जाट चुरांग, उम्र 25 साल, निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, तिरुपति स्कूल के पास, वार्ड नं. 01, बंगालानगर थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर घर से चोरी किये गये आभूषण व एक टेबलेट बरामद किया गया।