जयपुर। राजस्थान में दिन में सर्दी के साथ रात में भी सर्दी का असर कम होने के बीच अगले तीन दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से से 20 फरवरी के दौरान उत्तरी और पश्चिमी भागों में बादलों के छाए रहने और कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 17 से 19 फरवरी को बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में बाड़मेर में सर्वाधिक 35 डिग्री तापमान और फतेहपुर में सबसे कम 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। कई शहरों में दिन में एक से तीन डिग्री तापमान बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से पश्चिमी जिलों के कई शहरों में रात का तापमान अब 14 डिग्री से ऊपर दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार भी तापमान में बढ़ोतरी के साथ दिन में गर्मी बढ़ने की संभावना है अगले दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।