---Advertisement---

Rajasthan News: Bikaner अपहरण की खबर झूठी, शादी की तस्वीरें आईं सामने

---Advertisement---

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  सोशल मीडिया पर राजस्थानी कॉमेडी से ‘धूम तड़कली’ के रूप में पहचान कायम करने वाली युवती जाह्नवी मोदी के शादी रचाने के फोटो-वीडियो बुधवार को सामने आए। सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।असल में मंगलवार रात जाह्नवी की मां पुष्पा देवी ने उसके अपहरण की शिकायत पुलिस को दी थी। इसके बाद रातभर पुलिस ने नाकाबंदी कर युवती की तलाश की। मोमासर बास निवासी जाह्नवी को गाड़ी में डालकर अपहरण करने का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। युवती की मां ने बीकानेर निवासी तरूण सिकलीगर पर अपहरण का शक जताया था।थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि बुधवार को युवक तरूण के साथ युवती की शादी के फोटो वीडियो व प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह वीडियो और वैवाहिक प्रमाण जोधपुर मेड़तीगेट आर्य समाज के है। वैवाहिक प्रमाण पत्र में तरुण सांगला व जाह्नवी मोदी लिखा हुआ है।

अपहरण की सूचनापर पुलिस दौड़ी

थानाधिकारी स्वामी ने बताया कि मंगलवार देर शाम जाह्नवी के अपहरण की सूचना उसकी मां से प्राप्त हुई थी। उच्चधिकारियों को इससे अवगत करवाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू करने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर युवती की तलाश में जुट गए।

तथ्यों की पड़ताल के दौरान हुआ संदेह

थानाधिकारी ने बताया कि युवती के घर पहुंचकर उसके परिजनों से बात कर तथ्यों की पड़ताल करने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पता चला कि युवती व अपहरण का आरोपी युवक पहले से परिचित थे। इससे युवती के परिजन नाखुशभी थे।दो दिन पहले युवती के परिजनों ने युवक को समझाया भी था। युवती के परिजनों ने तथ्यों को छुपाकर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। बुधवार को वैवाहिक प्रमाण पत्र सामने आने पर मामले का पटाक्षेप हो गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader