बीकानेर न्यूज़ डेस्क, नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य आगाज हुआ। नगरपालिका नोखा के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने मुख्य अतिथि के रूप में मां शारदा, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि भूरा ने युवाओं को मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग से सावधान किया और उन्हें अच्छी पुस्तकें पढ़ने और कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति की सलाह दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित ने स्वयंसेवकों को श्रमदान का महत्व समझाते हुए नशामुक्ति और स्वच्छता पर जोर दिया।
एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने बताया कि 26 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवक स्वच्छता, स्वावलंबन, जन जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर काम करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. रणवीर सिंह, सुमन कविया, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादंबरी व्यास, महेश गोदारा और महावीर सियाग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर के पहले दिन के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने श्रमदान भी किया।