बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर एमएस ग्राउंड पर शुक्रवार से अंडर-17 राष्ट्रीय बालिका क्रिकेट कैंप की शुरुआत हुई। इस कैंप की मेजबानी नाल उच्च माध्यमिक विद्यालय को सौंपी गई है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा ने कैंप का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों को ट्रायल में अपनी पूरी क्षमता दिखाने की प्रेरणा दी। बोड़ा ने बताया कि कैंप में कुल 25 चयनित खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जो पहले दो दिनों तक ट्रायल में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो पंचकुला, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कैंप की निगरानी खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष कर रहे हैं। विभाग के अनुभवी क्रिकेट प्रशिक्षक गोपालाराम, रोहित बिश्नोई और गौरव पुरोहित कैंप के सफल संचालन में योगदान दे रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को उन्नत कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा को और निखार सकें। समाजसेवी माणक व्यास ने भी कैंप में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके उत्साह को बढ़ाया। उन्होंने खेल को लेकर विभागीय प्रयासों की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
बोड़ा ने महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
उद्घाटन अवसर पर अनिल बोड़ा ने कहा, यह एक बड़ा अवसर है, जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। कोचों द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग को पूरे मनोयोग से अपनाएं और ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। कैंप में खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बन रही थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम 16 खिलाड़ी कौन सी बालिकाएं होंगी, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगी।