---Advertisement---

Rajasthan News: Bikaner बीडीए को यूआईटी लिखा तो अर्पणा को बीडीए कमिश्नर बना दिया

---Advertisement---

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सरकार ने बजट में बीकानेर यूआईटी को विकास प्राधिकरण बना दिया। कैबिनेट में पारित कर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया लेकिन स्वायत्त शासन विभाग बीडीए मानने को तैयार नहीं। वो अभी भी यूआईटी ही मान रहा है। यूआईटी में अभी भी सचिव यशपाल आहूजा हैं जबकि डीओपी की साइड में सचिव अर्पणा गुप्ता बीडीए कमिश्नर हो गई हैं। सरकार के ही विभागों और वेबसाइट में इतना घालमेल है कि लोग कन्फ्यूज हैं।

सरकार ने यूडीएच डिपार्टमेंट की सहमति से ही इसे बीकानेर विकास प्राधिकरण बनाने के लिए कहा था। विकास प्राधिकरण बन भी गया लेकिन बीते दिनों यूडीएच में अभियंताओं की जो ट्रांसफर सूची आई उसमें कोटा, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर के आगे विकास प्राधिकरण लिखा गया। बीकानेर के साथ भरतपुर भी प्राधिकरण बना था तो भरतपुर के आगे तो प्राधिकरण लिखा गया लेकिन बीकानेर के आगे यूआईटी लिखा जा रहा है।

ललित ओझा को अधीक्षण अभियंता यूआईटी बीकानेर लिखकर ट्रांसफर किया गया। दूसरी तरफ सरकार ने अभी तक बीडीए कमिश्नर किसी को नहीं लगाया लेकिन डीओपी की वेबसाइट में 217 नंबर पर आईएएस और सचिव अर्पणा गुप्ता को बीडीए कमिश्नर बताया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, यूआईटी में अभी भी चेयरमैन पूर्व कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और सचिव यशपाल आहूजा को बताया जा रहा है। जबकि कलाल को गए हुए एक साल से ज्यादा हो गया।

यशपाल आहूजा यूआईटी के बाद श्रीगंगानगर ट्रांसफर से गए। वापस बीकानेर आए हुए छह महीने हो गए। ये सब इसलिए हो रहा सरकारी महकमें में वेबसाइड अपडेट करने की आदत नहीं है। क्योंकि ना तो बीडीए की वेबसाइट बनाई और ना ही उस पर अपडेट किया गया। अपडेट यूडीएच ने भी नहीं किया इसीलिए जयपुर से ट्रांसफर सूची में बीडीए अभी भी यूआईटी ही माना जा रहा है। सरकारी महकमें की ये कार्यप्रणाली लोगों के बीच मजाक का पात्र बना हुआ है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader