जयपुर। भाजपा जिला जयपुर देहात दक्षिण संगठन पर्व के तहत जिला चुनाव अधिकारी व पूर्व प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा ने सभी 32 मण्डलों के कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर सभी से सुझाव लेकर 26 मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की है।
इसमें कालवाड़ मण्डल से सुंडाराम निठारवाल, झोटवाड़ा पश्चिम मंडल से सरला कुमावत, झोटवाड़ा पूर्व मंडल से रामफूल यादव, मुहाना मंडल से कैलाश चंद चौधरी, बस्सी शहर मंडल से जगदीश बड़िया सहित अन्य मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है।