---Advertisement---

Rajasthan News: भाजपा आज एक साथ 15 जिला अध्यक्ष कर सकती है निर्वाचित, अब तक 27 जिलों के जिलाध्यक्षों का निर्वाचन

---Advertisement---

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनावों के तहत अब तक 27 जिलों के जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है। 44 जिला इकाइयों में से अभी तक 17 जिलों के अध्यक्षों का निर्वाचन बाकी है। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मंजूरी लेकर भाजपा चुनाव संयोजक नारायण पंचारिया एक साथ 15 जिलों के जिलाध्यक्षों का निर्वाचन करा सकते हैं। इन सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के लिए पार्टी ने जिला स्तर पर सांसदों, विधायकों, बड़े नेताओं से उनकी पसंद और नापंसद के बारे में पूछा है। साथ ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया है। ऐसे में जिला संयोजकों के माध्यम से मंडल के अध्यक्षों की बैठक कर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए जा सकते हैं। 

इन जिलों के अध्यक्ष बने
अलवर दक्षिण में अशोक गुपता, अलवर उत्तर में मानसिंह चौधरी, भरतपुर में शिवानी दायमा, अजमेर शहर में रमेश सोनी, अजमेर देहात में जीतमल प्रजापत, हनुमानगढ़ में प्रमोद डेलू, नागौर शहर में रामधन पोटलिया, बाडमेर में अनंतराम विश्नोई, कोटा शहर में राकेश जैन, कोटा देहात में प्रेम गोचर, बीकानेर देहात में श्याम पंचारिया, श्रीगंगानगर में शरणपाल सिंह मान, बालोतरा में भरत मोदी, नागौर देहात में सुनीता माहेश्वरी, जोधपुर शहर में राजेन्द्र पालीवाल, जोधपुर देहात दक्षिण में त्रिभुवन सिंह भाटी, जैसलमेर में दलपत सिंह हिंगड़ा, पाली में सुनील भंडारी, सीकर में मनोजट बाटड़, जालौर में जसराज राजपुरोहित, राजसमंद में जगदीश पालीवाल, चूरू में बसंत शर्मा,  जयपुर देहात दक्षिण में राजेश गुर्जर, उदयपुर शहर में गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर देहात में पुष्कर तेली, बांसवाड़ा में पूंजीलाल गायरी, सिरोही में रक्षा भंडारी। 

इस माह निर्वाचित होगा प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा के 15 जिलों के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आगामी सप्ताह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव भी कराने के मूड में है। ऐसे में फरवरी माह में भाजपा को निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मिलना तय है। वर्तमान में मदन राठौड़ पार्टी के मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें ही निर्वाचित अध्यक्ष बनाएगी। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader